सम्पतियों का रिकॉर्ड चोरी होने पर पार्षदों ने उठाए सवाल
देहरादून। नगर निगम के पार्षदों ने मंगलवार को नगर आयुक्त मनुज गोयल से मुलाकात की। इस दौरान पार्षदों ने रिकॉर्ड रूम से सम्पतियों का रिकॉर्ड चोरी होने को लेकर सवाल खड़े किए। पार्षद भूपेंद्र कठैत, नंदनी शर्मा आदि ने कहा कि ऐसी घटनाएं होने और जमीनों पर कब्जे होने से निगम की छवि लगातार धूमिल हो रही है। इसके अलावा भी विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई।