प्रतियोगिता में छात्रों ने किया बढ़-चढ़कर प्रतिभाग
श्रीनगर गढ़वाल। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के तत्वावधान में सोमवार को केंद्रीय विद्यालय श्रीनगर में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को क्षेत्राधिकारी श्रीनगर एसएन नौटियाल के द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही उन्हें यातायात के नियमों से भी अवगत कराया गया। वहीं रेनबो पब्लिक स्कूल श्रीनगर में संभागीय परिवहन अधिकारी पौड़ी गढ़वाल व यातायात पुलिस श्रीनगर द्वारा कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।