रोटरी क्लब एक फरवरी को सीएसआर फंड से बने चार प्रोजेक्ट करेगी संस्थाओं को समर्पित
काशीपुर। रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के मकसद से सीएसआर के जरिये 1.57 करोड़ की लागत से बने चार प्रमुख प्रोजेक्ट एक फरवरी को विभिन्न संस्थाओं को समर्पित करने जा रहा है। चारों सीएसआर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन मुख्य अतिथि चेन्नई से रोटरी अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर एएस वेंकटेश करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वर्तमान मंडलाध्यक्ष रोटेरियन पवन अग्रवाल और मंडल की प्रथम महिला प्राची अग्रवाल मौजूद रहेंगी। शनिवार शाम क्लब के मंडलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि 2014 से सीएसआर के तहत कंपनियों को अपने मुनाफे का दो प्रतिशत अंश सीएसआर के तहत विभिन्न सामाजिक कार्यों में लगाने का प्रावधान है। इन कंपनियों के सामने चुनौती थी कि सामाजिक क्षेत्र में कैसे वह पारदर्शिता के साथ अपने प्रोजेक्ट को धराताल पर उतारें । इसके लिए रोटरी आगे आई और अब विभिन्न कंपनियों के सीएसआर प्रोजेक्ट अब रोटरी के जरिये क्रियान्वित किए जा रहे हैं। इसी के तहत रोटरी क्लब की तरफ से काशीपुर के लिए चार प्रोजेक्ट पूरे किए गए हैं। जिनमें काशी विश्वनाथ टेक्सटाइल मिल प्रा.लि., गलबलिया इस्पात उद्योग,केवीएस प्रीमियर फाउंशन एवं नैनी पेपर्स लिमिटेड के सीएसआर फंड से पूर्ण कराये गये हैं। इन प्रोजेक्ट्स के जरिये काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय बच्चों के लिए 12 बेड का एसएनसीयू वार्ड अस्पताल के नेत्र विभाग के लिए हाइटेक मशीनें व सर्जरी के लिए संसाधन उपलब्ध कराए गये हैं। वहीं, काशीपुर, विद्या भारती के 8 व 3 सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प किया है। बताया इन चारों प्रोजेक्ट्स में लगभग 1.57 करोड़ रुपये का व्यय किया गया है। यहां पूर्व मंडलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, पूर्व मंडलाध्यक्ष शरत चन्द्रा, कार्यक्रम संयोजक राज मेहरोत्रा, रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर के अध्यक्ष राजीव खरबंदा एवं सचिव उदित अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह, मुक्ता सिंह, असित जैन रहे।