वाहन खरीदकर बैंक की किस्तें जमा न करने पर अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज
विकासनगर। कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के अंतर्गत ढकरानी निवासी एक ग्रामीण ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। कहा कि आरोपी ने उससे उसका वाहन खरीदा, लेकिन आरोपी ने वाहन खरीदने के बाद वाहन की बैंक में जमा होने वाली किश्ते जमा नहीं की। जबकि बैंक लगातार उसको नोटिस जारी कर रहा है। ग्रामीण ने आरोपी पर अमानत में खयानत करने आरोप लगाया है। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। मोहसिन खान पुत्र अयूब खान निवासी ढकरानी विकासनगर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि आरोपी अकरम पुत्र नजाकत हुसैन निवासी काशीपुर रोड रामनगर भवानीगंज नैनीताल से उसका बीते वर्ष 17 अगस्त को वाहन का सौदा हुआ। जिसमें आरोपी ने उसके वाहन के रुपये चुकाने के साथ साथ समय समय पर बैंक की किस्ते जमा करने का आश्वासन दिया। लेकिन वाहन को खरीीदने के बाद आरोपी ने बैंक की एक भी किस्त जमा नहीं की और नहीं वाहन की पूरी कीमत चुका रहा है। आरोपी वाहन की किस्तें जमा नहीं कर रहा है। कहा कि आरोपी ने उसके साथ विश्वासघात किया है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर दिया है। मामले की जांच चौकी इंचार्ज हरबर्टपुर पंकज कुमार को सौंपी गयी है।