होटलों में साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने के निर्देश
श्रीनगर गढ़वाल। होटल एसोसिएशन श्रीकोट एवं श्रीनगर की बैठक आहुत की गई। बैठक में अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा पौड़ी एएस रावत, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलवंत चौहान द्वारा चारधाम यात्रा के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने होटलों, रेस्टोरेंटों एवं ढाबों में साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिए जाने और यात्रियों को साफ सुथरा भोजन मुहैया कराने को कहा। इस मौके पर व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल, जिला अध्यक्ष व्यापार सभा वासुदेव कंडारी, महामंत्री जिला व्यापार सभा दिनेश पंवार के सम्मुख होटल स्वामियों ने अपनी समस्या को रखा। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अप्पल रतूड़ी ने खाद्य सुरक्षा विभाग से आए अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में होटल एसोसिएशन के महासचिव डा. विनीत पोस्ती, कोषाध्यक्ष विक्रम पंवार, संरक्षक अतर सिंह असवाल, राजीव कुमार, प्रकाश उनियाल सहित आदि मौजूद रहे।