जी 20 जनभागीदारी के अंतर्गत केंद्रिय विद्यालय ग्वालदम के छात्रों ने  रंगोली बनाई

चमोली। केंद्रीय विद्यालय सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम में जी 20 जनभागीदारी क्रियाकलापों के अंतर्गत  रंगोली निर्माण  प्रतियोगिता का आयोजन हर्षोल्लास   के साथ किया गया I इस प्रतियोगिता का विषय जी 20,राष्ट्रीय शिक्षा नीति और बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान था I इसके अंतर्गत अंतर -सदनीय प्रतियागिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया I  रंगोली निर्माण  प्रतियोगिता में प्राथमिक विभाग में   अशोका,शिवाजी और टैगोर,रमन सदन  ने क्रमश: प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा और माध्यमिक विभाग में रमन,टैगोर,अशोका एवं  शिवाजी सदन ने क्रमश: प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया I इन प्रतियागिताओं में छात्र एवं छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता एवं कलात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया I इस प्रदर्शन से विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या  अनीता बिष्ट ,समस्त अध्यापक,कर्मचारी एवं छात्र/ छात्राएं   खुश नजर आए I कार्यक्रम का संयोजन डॉ. वेदप्रकाश गर्ग तथा गतिविधि की सम्पन्नता कला शिक्षिका सोनम शर्मा  एवं प्राथमिक शिक्षिका ज्योति  द्वारा किया गया I विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष  अनिल कुमार शर्मा उप महानिरीक्षक सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त कर छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर पूर्णिमा , राकेश चन्द्र बबाड़ी , सुजान सिंह यादव, सुमित गुसाईं, प्रवीण , रूपेश , पवन ,देवेन्द्र फर्स्वाण  उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *