अंतरमन ने बच्चों संग मनाया जन्माष्टमी का त्यौहार
देहरादून। राजधानी देहरादून में गुरूवार को कृष्णजन्माष्टमी की धूम रही, पूरे शहर के मंदिरों को भव्य रूप में सजाया गया था। कही भगवान कृष्ण की बाल लीला तो कही भगवान कृष्ण के कई रूपों को दर्शाते हुए झांकियां बनायी गयी थी। इसी कड़ी में अंतरमन परिवार में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया ।
अंतरमन परिवार के बच्चों के द्वारा सुंदर नृत्य एवम झांकियां प्रस्तुत की गई। इन बच्चों की प्रस्तुतियों को देखकर ऐसा लग रहा था मानो हम सचमुच भगवान कृष्ण के बाल्यकाल में पहुंच गये। भगवान के कृष्ण के रूप में नन्हें मुन्ने बव्चों ने पूरे माहोल को भक्तिमय बना दिया। बीच शिक्षकों ने बच्चों को श्री कृष्ण भगवान की बाल लीलाओं की कहानियां सुनाई और उनके जीवनकाल के विषय में बताया कि किस तरह से भगवान कृष्ण ने राक्षसों का नाश कर धर्म की रक्षा की। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को प्रसाद स्वरूप फल और मिठाई वितरण की गई। इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्य सुषमा बछेती, बंदना काला, प्रभावती, नीलम, आरती, रेखा उपस्थित रहे ।