चिनूक केदारनाथ के लिए नहीं भर सका उड़ान
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में निर्माण के लिए भारी सामग्री को पहुंचाने के लिए सेना का चिनूक हेलीकॉप्टर शुक्रवार को भी केदारनाथ के लिए उड़ान नहीं भर सका। चिनूक को गौचर हवाई पट्टी पर ही रुकना पड़ा। हालांकि शुक्रवार से चिनूक को निर्माण सामग्री केदारनाथ पहुंचानी थी। केदारनाथ धाम में फेस 2 के निर्माण कार्यो के लिए भारी सामग्री को केदारनाथ पहुंचाने के लिए चिनूक की मदद ली जा रही है। फेस 1 के कामों में भी एमआई 26 के साथ ही चिनूक ने भारी मशीने और सामग्री केदारनाथ पहुंचाई। अब फिर से केदारनाथ में सामान पहुंचाने के लिए चिनूक गुरुवार को गौचर हवाई पट्टी पर पहुंचा। शुक्रवार को उसे गौचर से केदारनाथ सामान पहुंचाना था किंतु खराब मौसम के चलते चिनूक सुबह उड़ान नहीं भर सका। शनिवार को मौसम ठीक रहने पर ही उड़ान भरेगा। डीडीएमए के ईई विनय झिंक्वाण ने बताया कि शुक्रवार को खराब मौसम के कारण चिनूक गौचर से केदारनाथ के लिए उड़ान नहीं भर सका। मौसम ठीक होने पर ही शनिवार को उड़ान भरी जाएगी। सेना के इस हेलीकॉप्टर से भारी सामग्री केदारनाथ पहुंचाई जानी है।