स्कूलों में शिविरों का आयोजन शुरू
चमोली
जिला आयुर्वेदिक विभाग की ओर से इन दिनों विभिन्न विद्यालयों में आयुर्विद्या शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों में स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ ही उन्हें आयुर्वेद तथा योग की जानकारी दी जा रही है। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. एसके रतूड़ी ने बताया कि नेशनल आयुष मिशन के अंतर्गत आयुष विभाग की ओर से विभिन्न विद्यालयों में यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। आगामी नवंबर माह तक 105 आर्युविद्या शिविर का आयोजन किया जाएगा। इनमें 89 शिविर आयुर्वेदिक विभाग और 16 शिविर होम्योपैथिक विभाग की ओर से आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्कूलों में बच्चों को आयुर्वेद तथा योग की सामान्य जानकारी के साथ ही जड़ी-बूटियों की जानकारी भी दी जा रही है।