दून में किटी के नाम पर दंपती ने हड़पे सवा लाख रुपये, मुकदमा दर्ज
देहरादून
किटी के नाम पर पैसे हड़पने के मामले में डालनवाला कोतवाली पुलिस ने दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दंपती पर 1.20 लाख रुपये हड़पने का आरोप है। माजरा निवासी आशा सूरी ने तहरीर दी कि उनके किसी परिचित ने उनकी मुलाकात पूजा बेदी व उसके पति अमित बेदी निवासी ब्लाक शिवालिक अपार्टमेंट कैनाल रोड किशनपुर से करवाई थी। आरोपितों ने किटी में पैसे लगाकर मुनाफा कमाने का झांसा देकर उनसे एक लाख 20 हजार रुपये ले लिए। किटी का समय पूरा होने के बाद जब आशा सूरी आरोपितों के पास पैसे लेने गई तो आरोपितों ने आनाकानी शुरू कर दी। बाद में आरोपितों ने पैसे देने से साफ इन्कार कर दिया। डालनवाला कोतवाली के इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पूजा बेदी व उसके पति अमित बेदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ठगी के एक अन्य मामले में डालनवाला कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता अनीता अरोड़ा निवासी राजपुर रोड ने बताया कि उन्होंने आनलाइन स्कूल बैग खरीदने के लिए आर्डर किया था। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खाते संबंधी जानकारी हासिल करते हुए 20 हजार रुपये की ठगी कर दी।