चरस के साथ आरोपी दबोचा
हरिद्वार
बहादराबाद पुलिस ने 554 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।एसओ नरेश राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार की अगुवाई में पुलिस टीम ने क्षेत्र से एक व्यक्ति को दबेाच लिया, जिसके कब्जे से चरस बरामद हुई। थाने लाकर की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम समीर पुत्र इकराम निवासी ग्राम भौरी डेरा बताया। बरामद चरस की डिलीवरी देने के संबंध में जानकारी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।