चलती कार में लगी आग
नई टिहरी
देहरादून से नई टिहरी आ रही एक चलती कार में नरेंद्रनगर में शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। आग बेकाबू होने पर फायर को मौके पर बुलाया गया। फायर ने आग पर किसी तरह से काबू पाया। पुलिस के अनुसार कार में बैठे तीनों सवार सुरक्षित रहे। कार स्वामी रश्मि गुरुंग पुत्र संजीव गुरंग निवासी रांझावाल रायपुर ने बताया कि देहरादून से नई टिहरी जा रहे थे। अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। आग बुझाने वाले दमकल कर्मियों में मनीष चौहान, प्रकाश मनोरी, अतुल लिंगवाल, मनीष आद शामिल रहे।