मोटरसाइकिल की टक्कर से साइकिल सवारा घायल
हरिद्वार
कनखल क्षेत्र में साइकिल सवार के दुर्घटना में घायल होने के मामले में पुलिस ने आरोपी दोपहिया वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराते हुए रेखा बंगारी निवासी गाजीवाली श्यामपुर ने बताया कि शुक्रवार को उसके पति हिम सिंह साइकिल से शंकर आश्रम के पास एक होटल में अपनी डयूटी पर जा रहे थे। राजमार्ग पर एक होटल के पास पहुंचते ही एक बाइक सवार ने उनके पति की साइकिल को टक्कर मार दी।