काउंसलिंग से सही दिशा पाने में मिलती है मदद

हरिद्वार

जाट विकास मंच भेल की ओर से विद्यार्थियों के लिए रविवार को करियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन इंटरनेशनल क्लब में किया गया। जिसमें आए काउंसलरों ने सही दिशा में जाने का रास्ता दिखाया। काउंसलर के रूप में गुरुकुल कांगड़ी महाविद्यालय के प्रो.रविन्द्र कुमार, महिला डिग्री कॉलेज से प्रो. शशि प्रभा तोमर, इं.योगेश तंवर, प्रो. तेजवीर सिंह और सीए नागेन्द्र बिजानिया मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत जाट विकास मंच के महामंत्री राजीव चौधरी, अध्यक्ष सुशील आर्य और संरक्षक विवेक सिंह ने सभी काउंसलरों का स्वागत किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कई बार छात्रों को अपनी पसंद और प्रतिभा के बारे में स्पष्टता नहीं होती। काउंसलिंग द्वारा उनकी रुचि, क्षमताओं और सीखने की शैली का आकलन कर उन्हें सही दिशा पाने में मदद मिलेगी। कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में ढेरों विकल्प मौजूद हैं। काउंसलिंग द्वारा छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों, संस्थानों और करियर के अवसरों के बारे में जानकारी दी गयी। इससे छात्रों को यह तय करने में मदद मिलेगी है कि उनके लिए कौन सा रास्ता सबसे उपयुक्त है। इस दौरान प्रतिभागी बच्चों के अलावा उपाध्यक्ष योगेंद्र पंवार, कोषाध्यक्ष प्रवेश कुमार, देवंद्र राठी, संदीप सांगवान, सुक्रम पाल सिंह, सुरेश पाल काकरान, सुशील कुमार, चंद्रशेखर आजाद, सुरेन्द्र नेहरा, सुरेश दलाल, मनमीत सिंह, जितेंद्र चहल, राजू लाल, मोहित कुमार, चंद्रबीर सिंह, संतोष कुमार, ऋषिपाल सिंह, रुपेंद्र कुमार, सतीश कुमार, दर्याब सिंह, ललित कुमार, परमाल सिंह, विकास चौधरी, जितेंद्र चाहर, संदीप मलिक, सुखबीर सिंह चाहर, दीनदयाल सिंह, सचिन राठी, धीरज बालियान, विनित कुमार, विनित चौधरी, भूपेंद्र कुमार, श्रवण कुमार, नरेंद्र सिंह मान, अनिल श्योरान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *