महिला से 13.61 लाखों की ठगी में नाइजीरियन गिरफ्तार
देहरादून
सोशल मीडिया से दोस्ती करने के बाद विदेश से गिफ्ट और डॉलर भेजने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी में एसटीएफ ने एक नाइजीरियन मास्टरमाइंड को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दून निवासी महिला से भी 13.61 लाख रुपये हड़पे थे। एसटीएफ ने एसएसपी आयुष अग्रवाल ने शनिवार को एसटीएफ कार्यालय में हुई प्रेसवार्ता में इसका खुलासा किया।
अग्रवाल ने बताया कि दून निवासी एक महिला ने हाल ही में साइबर क्राइम पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उसकी फेसबुक के जरिए विलियम्स नामक युवक से दोस्ती हुई थी। उसने खुद को अमेरिका में डाक्टर (महिला रोग विशेषज्ञ) बताया। कुछ समय बाद उसने महिला को विदेश से 25 हजार अमेरिकी डॉलर, ब्रेसलेट ज्वैलरी, मोबाइल आदि भेजने की बात कही। इसके बाद आरोपी ने खुद ही दिल्ली कस्टम विभाग का अधिकारी बनकर उनसे डॉलर को इंडियन करंसी में बदलने, कस्टम ड्यूटी आदि के नाम पर अलग-अलग खातों में 1361700 लाख रुपये लिए।
मामले में पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। घटना में उपयोग मोबाइल नंबर, बैंक खातों आदि के विश्लेषण में आरोपी का दिल्ली में होना पाया गया। एसटीएफ ने काफी छानबीन के बाद शुक्रवार को आरोपी नाइजीरियन युवक को मोहन गार्डन दिल्ली से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से दो मोबाइल, एक लैपटॉप, दो पासपोर्ट बरामद हुए। अग्रवाल ने बताया आरोपी इसी प्रकार से पूरे देश में कई लोगों से लाखों रुपये ठग चुका है। उससे पूछताछ की जा रही है।
एसएसपी अग्रवाल ने अपील की है कि लोग सोशल मीडिया पर अनजान लोगों, वेबसाइट आदि से मिलने वाले प्रलोभनों से बचें। ऑनलाइन कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने, यात्रा टिकट आदि को बुक कराने से पूर्व स्थानीय बैंक, संबंधित कंपनी से वैरीफिकेशन कर लें। गूगल से किसी भी कस्टमर केयर का नम्बर सर्च न करें। शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से सम्पर्क करें। साइबर अपराधों के लिए तत्काल 1930 नंबर पर सम्पर्क करें।