अवैध तमंचों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
काशीपुर
आईटीआई थाना पुलिस ने दो युवकों को अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक-एक कारतूस और एक बाइक भी बरामद हुई है। आईटीआई थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि एएसपी और सीओ के निर्देश पर सोमवार को पुलिस टीम ने द्रोणासागर टीले के पास बिना नंबर की बाइक के साथ चैतीगांव निवासी रोहित पुत्र मनीपाल और गांव हल्दुआ शाहू निवासी संजय पुत्र गुलशन कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक 12 बोर का तमंचा और एक 315 बोर के तमंचे बरामद किए हैं। पुलिस ने उनसे बरामद बाइक सीज कर दी है। पुलिस टीम में एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट, कांस्टेबल अनुज त्यागी और सुरेंद्र कंबोज आदि रहे।