लालच देकर दो भाईयों के साथ ठगी, केस दर्ज
हरिद्वार
सिडकुल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से बैंक कर्मचारी और उसके भाई ने कंपनी में पैसा निवेश कर अच्छा मुनाफा होने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर ली। सात लाख की रकम हड़पने के बाद युवक को टरकाते रहे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, सागर चौहान पुत्र संजीव चौहान निवासी ग्राम रावली महदूद दर्शननगर, सिडकुल ने शिकायत दी। बताया कि वह रामधाम कॉलोनी में प्राइवेट एटीएम चलाता था। इसके लिए कैस एक्सिस बैंक रानीपुर मोड़ में आना-जाना लगा रहता था। बैंक में उसकी एक बैंक कर्मचारी तरुण निवासी ग्राम गोविंदगढ़ सुल्तानपुर शिव नगर, उसके भाई रवि कुमार से हुई। कुछ दिनों बाद बैंक कर्मचारी और उसका भाई रामधाम कालोनी शिवालिकनगर में उसके पास आने लगे।