सनातन पुरातन संस्कृति का आधार : शेखावत
हरिद्वार
केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सनातन पुरातन संस्कृति का आधार है। हमें सनातन धर्म के मूल सिद्धांतों को समझना और उनका पालन करना चाहिए। आज का युग सनातन का है और इसको आगे बढ़ाने के लिए लगातार सत्य ऑनलाइन और सनातन रक्षक परिषद भारत में कार्य कर रहा है। कहा कि तीर्थ नगरी हरिद्वार में 16वां गंगा महोत्सव व सनातन सम्मान समारोह 2025 में उभरती बाल प्रतिभाओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया। सत्य ऑनलाइन प्रोडक्शन के द्वारा सनातन को जागरूकता बढ़ाने के लिए एक भव्य फिल्म सनातन रक्षक का निर्माण किया जा रहा है। जो सभी वर्गों को एकजुट करने का मील का पत्थर साबित होगी। केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने यह बातें सनातन रक्षक परिषद की ओर से ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के सभागार में रविवार को आयोजित सनातन सम्मान एवं गंगा महोत्सव में कहीं।