कार्यालयों में गंदगी देख मेयर ने जताई नाराजगी
नवनिर्वाचित मेयर अनीता अग्रवाल ने मंगलवार को नगर निगम के विभिन्न कार्यालयों और फूल वाटिका का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालयों में पसरी गंदगी और कई जगह पान की पीक के निशान देखकर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कार्यालयों में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। मंगलवार को मेयर निर्वाचित होने के बाद पहली बार मेयर अनीता अग्रवाल ने नगर निगम के विभिन्न कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों से मिलने के लिए उनके कार्यालय पहुंची। इस दौरान उन्होंने कुछ कार्यालय सही पाए जाने पर कर्मचारियों की तारीफ भी की। हालांकि अधिकतर कार्यालयों में सामान से लेकर अलमारी, शौचालय, पीने के पानी की जगह गंदगी देखी। उन्होंने पाया कि कुछ जगह दीवारों पर पान और तंबाकू के पीक के निशान बने हुए हैं। उन्होंने इसपर नाराजगी जताई।