कठिन समय में हमारी मेजबानी करने के लिए झारखंड सरकार की शुक्रगुजार हूं : अश्लता देवी

नईदिल्ली ।

भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान अश्ला देवी ने कहा है कि वह कठिन समय में महिला टीम की मेजबानी करने के लिए झारखंड सरकार की शुक्रगुजार हैं। दरअसल भारतीय महिला फुटबॉल टीम देश में जनवरी 2022 से आयोजित होने वाले एएफसी महिला एशियाई कप की तैयारी के लिए अभी झारखंड के जमशेदपुर में प्रशिक्षिण शिविर में मौजूद है।
अश्लता देवी ने एक बयान में कहा,  दुनिया भर में मौजूदा कोरोना महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए किसी भी खेल स्पर्धा के लिए इस तरह के शिविर लगाना आसान नहीं है। हम बहुत आभारी हैं कि झारखंड सरकार और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) टीम के लिए इस शिविर की व्यवस्था करने के लिए एक साथ आए हैं। हम केवल एशियाई कप की तैयारी में एक साथ आगे बढऩे की उम्मीद कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि इस साल की शुरुआत में भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने इससे पहले तुर्की और उज्बेकिस्तान में दो बार अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर टूर किए थे, जिसमें उन्होंने उज्बेकिस्तान, बेलारूस, यूक्रेन, रूस और अन्य टीमों के साथ मैच खेले थे। इस बीच थॉमस डेननरबी नए मुख्य कोच के रूप में भारतीय महिला फुटबॉल टीम के साथ जुड़े हैं। डेननरबी को कई राष्ट्रीय टीमों को सफलता के साथ कोचिंग देने का 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है। यूईएफए प्रो डिप्लोमा धारक डेननरबी की कोचिंग के तहत स्वीडन की महिला राष्ट्रीय टीम ने 2011 में फीफा विश्व कप में तीसरा और 2012 के लंदन ओलंपिक में चर्टर फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *