मरियम के साथ कुछ हुआ तो इमरान होंगे जिम्मेदार: नवाज
इस्लामाबाद
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मौजूदा पीएम इमरान खान और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा समेत कई बड़े नामों पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने वीडियो मैसेज जारी कर कहा है कि अगर उनकी बेटी मरियम नवाज को कुछ भी होता है, तो इन्हें जिम्मेदार माना जाए। मरियन लगातार मुल्क में इमरान सरकार का विरोध कर रहीं हैं। वीडियो संदेश में शरीफ ने इमरान के विश्वास मत पाने की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए हैं।
शरीफ ने ट्विटर पर एक वीडियो मैसेज जारी किया। इस मैसेज में उन्होंने दावा किया है कि मरियम को धमकियां मिल रहीं हैं। उन्होंने कहा है कि अगर मरियम के साथ कुछ भी बुरा होता है, तो बाजवा, इमरान खान, फैज अहमद, जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल इरफान अहमद मलिक को जिम्मेदार माना जाए। उन्होंने पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई और सेना के राजनीति में दखल देने के भी आरोप लगाए हैं। वीडियो में उन्होंने कहा आप इतना नीचे गिर गए हैं कि पहले तो आपने कराची में मरियम नवाज के होटल का दरवाजा तोड़ा और अब आप उसे धमका रहे हैं।