सिंघम 3 में नजर आएंगे अजय देवगन-जैकी श्रॉफ, आपस में टकराएंगे बाजीराव सिंघम और उमर हाफीज
सूर्यवंशी फिल्म के क्लाइमेक्स में रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने सिंघम फैंस के लिए गुड न्यूज दे दी है. सूर्यवंशी के बाद अब जल्द ही दर्शकों रोहित शेट्टी की कॉप फ्रैंचाइजी की सिंघम 3 देखने मिल सकती है. अक्षय कुमार की फिल्म में उमर हाफीज की भूमिका निभाने वाले जैकी श्रॉफ सिंघम 3 में प्रमुख खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे.
दरअसल सूर्यवंशी में हमने देखा कि उमर हाफिज (जैकी श्रॉफ) के बेटों को मुंबई की एटीएस ने गोली मारी. उनकी मौत से बौखलाए हुए ओमर को सिंघम ने सीधे चैलेन्ज दिया है कि वो उसके घर में आकर उसे मारेगा. फिल्म ओमर हाफिज भारत से दूर पीओके यानी पाकिस्तान ने कब्जा किए हुए पाकिस्तान में छुपा हुआ है. सिंघम में हम शिवगढ़ के बाजीराव सिंघम को कश्मीर जाकर देश के वांटेड आंतकवादी का खात्मा करते हुए देख सकते हैं.
जिस तरह से सूर्यवंशी में हमने सिंघम और सिंबा को देखा है, उस तरह से सिंघम 3 में भी फैंस सिंबा और सूर्यवंशी के मौजूदगी की उम्मीद कर रहे हैं. आने वाले हफ्तों में रोहित और अजय सिंघम 3 की आधिकारिक घोषणा करेंगे. फिल्म 2022 की आखिरी तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद की जा रही हैं. तब तक अजय अपनी वर्तमान रिलीज की शूटिंग पूरी करेंगे और निर्देशक रोहित शेट्टी भी रणवीर सिंह के साथ अपनी कॉमेडी फिल्म सर्कस का आखरी शेड्यूल पूरा कर सकते हैं.
सिंघम 3 से पहले रोहित शेट्टी प्रोडक्शन की पहली ओटीटी वेब सीरीज स्ट्रीम होने की उम्मीद की जा रही है. इस वेब सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे.
सबसे पहले सिंघम में हमने बाजीराव को गोवा के एक गुंडे से पंगा लेते हुए देखा था. जिसके बाद उनकी लड़ाई सरकार की भ्रष्टाचारी सिस्टम के साथ थी. अब सूर्यवंशी में उनका मुकाबला आंतकवादियों के साथ हो रहा है.जल्द ही हम आने वाले फ्रैंचाइजी में मुंबई और महाराष्ट्र पुलिस को इंटरनेशनल माफिया के साथ दो हाथ करते हुए देख सकते हैं.