झूठी घोषणाएं कर जनता को बेवकूफ बना रही सरकार
पिथौरागढ़।
जनपद भ्रमण पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यो को लेकर हुई घोषणाओं पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भुवन पांडेय का कहना है चुनाव में महज तीन माह का समय शेष है, ऐसे में ढेर सारी घोषणाएं कर प्रदेश के मुखिया जनता को बेवकूफ बनाकर वाहवाही लूटने की कोशिश कर रहे हैं। घोषणाएं भी वहीं पुरानी हैं, जो पूर्व में भाजपा के दोनों मुख्यमंत्री कर चुके हैं। एक ही योजना के तीन बार फीते काटकर जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है। कहा भाजपा शासनकाल में सीमांत के लोगों को इन पांच सालों में मायूसी ही मिली है। हालात यह हैं कि कांग्रेस शासनकाल में शुरू हुई अधिकतर योजनाओं तक को भी सरकार पूरा करने में नाकाम रही है।