अनियंत्रित कार सड़क किनारे गड्ढे में पलटी, 4 की मौत
छपरा।
बिहार के सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक कार के अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने गड्ढे में पलट जाने से 4 युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 युवक सिहोरिया गांव से एक कार में सवार होकर एकमा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में आयोजित एक विवाह समारोह में जा रहे थे। इसी क्रम में कार करही चंवर के पास अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे पानी से भरे 10 फीट गहरे गड्ढे में जाकर पलट गई।
बनियापुर के थाना प्रभारी किशोरी चौधरी ने बताया की इस दुर्घटना में 4 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
सभी मृतक सिहोरियां गांव के रहने वाले बताए जा रहे है। उन्होंने बताया कि शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है तथा घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।