ओलाफ स्कॉल्ज़ बने जर्मनी के चांसलर
बर्लिन ।
जर्मनी में करीब 16 साल बाद एंजेला मर्केल के युग का अंत और ओलाफ स्कॉल्ज़ के युग का आगाज हो गया।
जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ओलाफ स्कोल्ज़ को देश का नया चांसलर नियुक्त किया है। इससे पहले दिन में, जर्मन सांसदों ने श्री स्कॉल्ज़ को नया चांसलर चुना।