दिव्यांग पेंशन बढ़ने पर जताई खुशी
विकासनगर। दिव्यांग जनों की पेंशन बढ़ाए जाने पर उत्तराखंड दिव्यांग सशक्तीकरण एसोसिएशन ने खुशी जाहिर की है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमित डोभाल ने कहा कि लंबे समय से दिव्यांग पेंशन में बढ़ोत्तरी की मांग की जा रही थी। अब सरकार ने पेंशन में तीन सौ रुपए की बढ़ोत्तरी कर दिव्यांगों को नए साल की सौगात दी है। बढ़ोत्तरी के बाद दिव्यांग जनों को प्रतिमाह पंद्रह सौ रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलेगी।