बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस
बागेश्वर। सोमवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप से किसी प्रकार की हानि की सूचना नहीं है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई है। जानकारी के अनुसार सुबह 6.17 बजे जिले के कपकोट, बागेश्वर, गरुड़, कांडा, काफलीगैर आदि क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग तब जाग रहे थे। ठंड होने के कारण घरों के भीतर थे। मकान हिलने पर कुछ लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप तीव्रता 2.5, अक्षांश 30.05 और देशांतर 80.07 था। जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि भूकंप साइड पर अभी-अभी झटके अपलोड हुए हैं। साइड नहीं खुलने के कारण जानकारी देर से प्राप्त हुई है। झटका हल्का होने के कारण केंद्र का भी पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि जिला भूकंप की दृष्टि से जोन पांच में आता है। भूकंप से अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है।