होली पर ट्रेनों में 200 पार पहुंची वेटिंग लिस्ट यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलें
नई दिल्ली
कोरोना का साया कम होते ही ट्रेनों में पहले जैसी भीड़भाड़ बढ़ने लगी है। होली के मौके पर तमाम यात्रियों ने पहले ही ट्रेनों में आरक्षण करा लिए। इससे मंडल से चलने वाली कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट दो सौ को पार कर गई है। देहरादून, योग नगरी से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ है। इससे त्योहार पर घर जाने वाले यात्रियों को इस बार सफर में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दून एक्सप्रेस में 13, 15 व 16 मार्च को सबसे ज्यादा वेटिंग की कतार है। जनरल के अलावा स्लीपर कोचों में भी मारामारी है। होली 18 मार्च की है, पर ट्रेनों में मारामारी 12 मार्च से ही शुरू हो जाएगी। शनिवार होने से तमाम यात्री सीधे छह दिन का टूर बनाकर चल रहे है। होली शुक्रवार को है। यही कारण है कि ट्रेनों में भीड़ के लिहाज से यह 12 से बीस (रविवार) तक सबसे ज्यादा मारामारी रहेगी। दिल्ली व पंजाब से आने वाली ट्रेनों में रश है ही मंडल से चलने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लगातार बढ़ रही है। 7 मार्च से ही रिजर्वेशन की रफ्तार बढ़ गई। ट्रेनों में वेटिंग का आंकड़ा बीस मार्च तक थमता नहीं दिख रहा। फेस्टविल ट्रेनें बनेगी होली पर रेल यात्रियों की हमसफर रेगुलर ट्रेनों में वेटिंग के चलते यात्रियों के लिए फेस्टविल ट्रेनें हमसफर बनेगी। भीड़ को देखते हुए रेल मुखयालय ने होली स्पेशल ट्रेनों का शेडयूल बनाया है। पर महंगे किराया खर्च करने के लिए यात्रियों अभी हिचकिचा रहे है। हालांकि माना जा रहा है कि भीड़ बढ़ी तो फेस्टविल ट्रेनों में रश बढ़ेगा। हालांकि अभी भी कई ट्रेनों कम दूरी के यात्रियों को सीटे हासिल हो रही है। पर त्योहार आते आते इन ट्रेनों भी वेटिंग लिस्ट लंबी हो सकती है।