एसडीआरएफ ने बचाई युवक की जान
कोटद्वार। एसडीआरएफ की टीम ने झूलापुल से कूद रहे युवक को बचाकर मानवता की शानदार मिशाल पेश की है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक झूलापुल के नीचे बने सपोर्टिंग पिलर में खड़ा है और वहां से नीचे कूदने का प्रयास कर रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। टीम के सदस्यों द्वारा युवक से प्रेमपूर्वक वार्तालाप करते हुए पहले रोप के माध्यम से उस तक पहुंच बनाई गई और फिर रोप रेस्क्यू करते हुए युवक को नीचे लाया गया। पूछताछ में युवक ने अपना राजीव उर्फ राजा उम्र 25 वर्ष निवासी प्रजापति नगर मोहल्ला गाड़ीघाट बताया। कहा कि अपने परिजनों से गुस्सा होकर वह पुल से छलांग लगाने आ गया था।