पुलिस ने काटे 117 चालान, 40 हजार वसूले
बागेश्वर। यातायात नियमों का पालन नहीं करना वाहन संचालकों को भारी पड़ने लगा है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान 117 चालान काटे और 40,100 रुपये का जुर्माना वसूला। कार्रवाई से दिनभर चालकों में हड़कंप मचा रहा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना, चौकी, कोतवाली पुलिस फिर से सक्रिय हो गई है। सोमवार को वृहद चेकिंग अभियान चलाया गया। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है। उन्होंने बताया कि थाना, चौकी और यातायात पुलिस ने वाहन चला रहे नाबालिकों, नशेड़ी चालकों, ओवर स्पीड, मोबाइल प्रयोग कर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की। इसके अलावा बिना हेलमेट, बिना कागजात, बिना डीएल व दोषपूर्ण नंबर प्लेट वाले 117 वाहनों का चालान किया और 40,100 रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया।