डीडी कालेज में मनाई गई बैसाखी
देहरादून। डीडी कॉलेज में बुधवार को वैशाखी के उपलक्ष में कल्चरल क्लब की तरफ से एक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के चेयरमैन जितेंद्र सिंह यादव ने जलियांवाला बाग के शहीदों को नमन करने के साथ किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने जलियांवाला बाग हत्याकांड को एक लघु नाटिका के रूप में दर्शाया तथा जलियांवाला बाग के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की प्राचार्य डॉ ज्योत्सना रमोला की तरफ से प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।