गिफ्ट सेंटर में लगी आग, लाखों का सामान खाक
ऋषिकेश। डोईवाला में एक गिफ्ट सेंटर में आग लगने से सामान जलकर राख हो गया। आग की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताई जा रही है। शुक्रवार की देर रात डोईवाला चौक स्थित सुभाष गिफ्ट पैलेस में अचानक आग लग गई। चौक पर तैनात पुलिस ने आग लगने की जानकारी दुकान संचालक सुभाष गुप्ता के घर जा कर दी। इसके बाद गिफ्ट पैलेस का ताला खोलकर शटर खोला गया और आग को स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने बुझाने का प्रयास किया। तब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई। जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। गिफ्ट पैलेस में रखा कॉस्मेटिक का सामान जलकर राख हो गया। नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।