ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महंगे ओवर के बाद डियांड्रा डॉटिन ने लिया संन्यास

नई दिल्ली

वेस्टइंडीज की स्टार ऑलराउंडर डियांड्रा डॉटिन ने तुरंत प्रभाव से (1 अगस्त) इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला ले लिया है। बारबाडोस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कॉमनवेल्थ गेम्स में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इस हार के कुछ ही घंटे बाद डियांड्रा ने संन्यास का फैसला सुनाया। इस मैच में डियांड्रा ने 8 गेंद पर 22 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, लेकिन गेंदबाजी के दौरान उन्होंने अपने एक ओवर में 25 रन खर्च डाले।
डॉटिन ने ट्विटर पर लिखा, मेरे क्रिकेट करियर के दौरान कई बाधाएं आईं और मैंने उन सबसे पार पाया है। मौजूदा टीम का माहौल ऐसा नहीं है कि मैं खेल के प्रति अपने जुनून को लेकर चल सकूं। दुख के साथ लेकिन बिना किसी पछतावे से मैं कहना चाहती हूं कि मैं अब इस टीम में फिट नहीं होती हूं। 2008 में अपना इंटरनेशनल करियर शुरू करने वाली डियांड्रा ने अभी तक कुल 143 वनडे और 126 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3727 वनडे और 2697 टी20 इंटरनेशनल रन निकले हैं, इसके अलावा उन्होंने दोनों फॉर्मेट में क्रम से 72 और 62 विकेट भी लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *