आज होगा अंधेर नगरी, चौपट राजा व भोजन का सफर नाटक का होगा मंचन
बागेश्वर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पांच दिवसीय थियेटर इन एजुकेशन कार्यशाला जारी है। कार्यशाला में अंधेर नगरी चौपट राजा और भोजन का सफर नाटक तैयार किया जा रहा है। शनिवार को दोनों नाटकों का मंचन होगा। नैनीताल से पहुंचे युगमंच के रंगकर्मी शिक्षकों को कला की बारिकियां सीखा रहे हैं। साथ ही नाटक लेखन तथा संगीत की जानकारी भी दी जा रही है। संदर्भदाता नाट्यकर्मी जहूर आलम ने कहा कि असल जिंदगी में भी हम रोजाना नाटक करते हैं, लेकिन मंच पर किया जाने वाला नाटक समाज को दिशा और शिक्षा देने का काम करते हैं। राज्यगीत लेखक और कवि हेमंत विष्ट ने कहा कि पांच दिन की कार्यशाला में दो नाटक तैयार किए जा रहे हैं। इसमें अंधेर नगरी चौपट राजा नाटक आज भी प्रासंगिक है। संगीतकार नवीन वेगाना, रंगकर्मी मनोज कुमार, संजय कुमार ने नाटक में संगीत के महत्व के बारे में बताया। अजीज प्रेम जी से नाट्यकर्मी बृजेश जोशी ने भी नाटक की बारीकियां बताईं। डायट के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र धपोला ने बताया कि नाटकों के अलावा पांच-पांच मिनट की नाट्यशैली भी प्रस्तुत की जाएगी। यहां डायट प्रवक्ता डॉ. मनोज चौहान, डॉ. सीएम जोशी, डॉ. दयासागर, डॉ. बीडी पांडे, संदीप जोशी, रवि कुमार जोशी, डॉ. के एस रावत,डॉ. राजीव जोशी द्वारा जानकारियां दी जा रही हैं। कार्यशाला में 40 अध्यापक भाग ले रहे हैं।