मेडिकल कमीशन ने किया ऑनलाइन निरीक्षण
हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के एमबीबीएस पाठ्यक्रम की मान्यता के नवीनीकरण के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने बुधवार को ऑनलाइन निरीक्षण किया। गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के मेडिसिन विभाग कीं प्रोफेसर डॉ. सिम्मी दुबे और मेडिकल कॉलेज अहमदाबाद में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की प्रोफेसर डॉ. सुषमा आर साह ने स्त्री व प्रसूति रोग विभाग वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि निरीक्षण में अस्पताल व विभागों की व्यवस्थाओं से संबंधित मानकों को जांचा गया। उम्मीद है कि जल्द एनएमसी की हरी झंडी मिलने के बाद पाठ्यक्रम की मान्यता का नवीनीकरण हो जाएगा।