स्वास्थ्य विभाग से हटाए कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती किए गए आउटसोर्स कर्मियों ने नौकरी से हटाए जाने पर शासन व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। सोमवार को डीएम कार्यालय पहुंचे कर्मियों ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, वार्ड ब्वॉय, डाटा एंट्री ऑपरेटर, फार्मासिस्ट सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां की गई थी। कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर ड्यूटी की थी। अब उन्हें नौकरी से निकालकर बेरोजगार किया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश सरकार पर युवाओं के जीवन से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।