हाईवे पर लगा होर्डिंग चोरी, केस दर्ज
हरिद्वार। रुड़की-हरिद्वार रोड स्थित रानीपुर झाल सर्विस रोड पर लगे एक एडवरटाइजिंग कंपनी का होर्डिंग चोरी हो गया। इस मामले में एक जनप्रतिनिधि के रिश्तेदार का नाम सामने आ रहा है। कंपनी के कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। करण शर्मा पुत्र रविशर्मा ने कहा कि नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर रानीपुर झाल के पास होर्डिंग लगा था। आरोप लगाया कि बीते 21 मार्च को कुछ लोगों ने होर्डिंग को उखाड़कर एक वाहन में रखकर ले गए। आरोप है कि एक जनप्रतिनिधि के शामिल होने की भी जानकारी मिली थी। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर ट्रक चालक का कहना है कि दो दिन पहले ट्रक को 1500 रुपये में किराया पर लिया था। किराया भी उनको मिल चुका है।