नौकरी बहाली को कोविड कर्मचारी धरने में डटे
अल्मोड़ा। नौकरी बहाली की मांग को लेकर स्वास्थ्य विभाग में कोविड में रखे कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को भी कर्मचारी कोविड-19 कर्मचारी संगठन के बैनर तले सीएमओ प्रांगण में धरने में डटे रहे। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन जारी रखने की भी चेतावनी दी।इस मौके पर कर्मचारियों ने कहा कि कोविड के दौरान उन्हें स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर तैनाती दी गई थी। लेकिन अब एकाएक उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। नौकरी जाने से अब कर्मचारियों को भविष्य और परिवार के भरण पोषण की चिंताएं सताने लगी हैं। यहां कोविड कर्मचारी पंकज कुमार पांडेय, विजय प्रसाद, नैना, साहिल जोशी, शुभम वाल्मीकि, अंकित वाल्मीकि समेत कई अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।