बंजारावाला में खुदी सड़कों पर गुस्साए लोगों ने किया अफसरों को घेरा

देहरादून। बंजारावाला वार्ड के शिवपुरी मोहल्ले के लोगों का गुस्सा भड़क गया। सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों का निर्माण नहीं होने पर आक्रोशित लोगों ने एडीबी के अफसरों को घेरा। उन्होंने जल्द सड़कों का निर्माण करने की मांग की है। अधिकारियों ने जनता को आश्वासन दिया कि अभी कई जगह पानी की लाइन डाली जानी है। इसके बाद सड़कों का निर्माण शुरू होगा। अधिकारियों को बताया कि खुदी सड़कों की वजह से काफी दिक्कत आ रही है। धूप के दिन धूल-मिट्टी और बरसात के दिन कीचड़ की समस्या से जूझना पड़ रहा है। कीचड़ के कारण गाड़ियां नहीं निकल पा रही है। पैदल चलने वालों को भी परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। उन्होंने शीघ्र सड़कों का काम पूरा करने की मांग की है। अधिकारियों ने बताया कि अभी सीवर की लाइन डलने के साथ ही पानी की लाइन भी डल रही है। कुछ जगह पानी की लाइन डलनी बाकी है। ऐसे में सड़कों को बनाना अभी संभव नहीं है। यह तीन साल का प्रोजेक्ट है, कोशिश यह की जा रही है कि इस पूरे काम को डेढ़ या दो साल के बीच पूरा कर दिया जाए। इस मौके पर एडीबी अफसर जतिन सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा विजय भट्ट, भुवनेश कुकरेती, वीरेंद्र प्रसाद पोखरियाल, मधु माला डंगवाल, अनिता असवाल, सुनीता गोसाईं, जगदंबा नौटियाल, शेखर भाटी, मोहमद फरीद, अजय पैन्यूली, अनुज रावत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *