आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नहाई मिल 4 माह से मानदेय
अल्मोड़ा। पिछले चार माह से मानदेय नहीं मिलने से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में भारी रोष है। गुरुवार को रामलीला मैदान सोमेश्वर में संगठन की ओर से बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी भी की। संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष किरन नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने एक सूत्रीय मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
आंगनबांडी कार्यकत्रियों ने कहा कि वो अपने कार्यों को पूर्ण मनोयोग के साथ कर रहे हैं। बावजूद इसके उन्हें चार माह से मानदेय नहीं मिला है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। घर चलाना मुश्किल हो गया है। चेतावनी दी है कि जल्द उनका मानदेय नहीं दिया गया तो वह प्रदेश भर में उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर प्रदेश कमेटी कोषाध्यक्ष लक्ष्मी मेहरा, ताकुला ब्लॉक की अध्यक्ष किरन नेगी, शोभा बोरा, विमला बोरा, भगवती बिष्ट, किरन जोशी, ललिता आर्य, नीमा भाकुनी, हेमा राना, दीपिका बोरा, मीरा तिवारी, बसंती देवी, पार्वती देवी, प्रेमा रावत, मुन्नी देवी आदि मौजूद रहीं।