श्रीनगर में बारिश से व्यापार पर पड़ा असर
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में गुरुवार रात्रि से हो रही बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। शुक्रवार को भी दिनभर बारिश जारी रही। सुबह से लेकर दिन तक हल्की बूंदा-बांदी रही, लेकिन अपराह्न बाद तेज बारिश शुरू हो गई। ठंड के कारण लोगों को गरम कपड़े निकालने को मजबूर होना पड़ा। बारिश के कारण बाजार में लोगों की आवाजाही नहीं होने से व्यापार पर भी असर पड़ा।