मयंक, अनामिका और आयुष रहे टॉपर
श्रीनगर गढ़वाल। सरस्वती विद्यामंदिर श्रीनगर और श्रीकोट में गृह परीक्षा का वार्षिक परीक्षा फल शुक्रवार को घोषित किया गया। इस मौके पर सरस्वती विद्यामंदिर हाईस्कूल श्रीनगर के मयंक पुरोहित ने विद्यालय में प्रथम स्थान और पीयूष कुमार ने द्वितीय स्थान हासिल किया। जबकि मृणाल घिल्डियाल तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा करन नेगी, ज्योति चौहान अपनी-अपनी कक्षाओं में पहले स्थान पर रहे। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक भगवान प्रसाद घिल्डियाल, प्रधानाचार्य मुकेश चंद्र मैठाणी, कोषाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, आशा फरासी की ओर से विद्यालय के होनहार छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
वहीं दूसरी ओर सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज श्रीकोट में जूनियर वर्ग में अनामिका व सीनियर वर्ग में आयुष सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी रहे। यहां कक्षा में छह में कनिष्क, सातवीं में अनामिका, आठवीं में संकल्प चौहान, नवीं में आयुष और 11वीं में अमन सैनी ने प्रथम स्थान हासिल किया। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी अश्विनी रावत, प्रधानाचार्य मनोज कुकरती, डॉ. संजीव भट्ट, तृप्ति भाष्कर आदि ने विद्यालय के आदर्श विद्यार्थियों और अपनी कक्षा में स्थान पाने वाले छात्र छात्रों को पुरस्कृत किया।