सचिवालय-ए और विंग्स के बीच होगा फाइनल
देहरादून। अंतर सचिवालय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता से सेमीफाइल मुकाबलों में शानदार जीत के साथ सचिवालय-ए और सचिवालय विंग्स फाइनल में पहुंच गए हैं। सेमीफाइल में नवीन और हरीश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में शनिवार को सेमीफाइनल के मुकाबले हुए। पहला मैच सचिवालय विंग्स और सचिवालय वॉरियर के बीच खेला गया। सचिवालय विंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। सुंदर ने 77 और दीपक पंवार ने 26 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय वॉरियर्स की टीम 18.1 ओवरों में 131 रन पर ऑल आउट हो गई। नवीन रावत ने शानदार पांच विकेट लिए। विंग्स ने मैच 29 रनों से जीत लिया। दूसरे सेमीफाइनल में सचिवालय-ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। हरीश सैनी ने 66, सागर ने 41 और दीपक जोशी ने 33 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय राईजिंग की टीम 16.4 ओवरों मे 145 रनों पर ऑल आउट हो गई। सचिवालय ए ने 92 रन से मैच जीत। टिक राज ने तीन, आशुतोष और टी एच खान ने 2- 2 विकेट लिए। सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से मैच से पूर्व स्व. राजेंद्र कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।