देवप्रयाग कीर्तिनगर जन कल्याण समिति आयोजित करेगी रक्तदान शिविर
देहरादून। देवप्रयाग कीर्तिनगर जन कल्याण समिति एवं निफा के सहयोग से रविवार को पिक्चर पैलेस स्थित राधाकृष्ण मंदिर में सुबह 10 बजे से लेकर 3 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर के साथ ही नेत्र परीक्षण और कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एम्स दिल्ली व सर गंगाराम अस्पताल नई दिल्ली के डॉ. अजीत तिवारी के साथ ही अन्य चिकित्सक मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण की जांच करेंगे। इस दौरान समिति द्वारा 50 लोगों को कोविड के दौरान किए गए नेक कार्य के साथ ही समाज हित में किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। समिति के कोषाध्यक्ष विनोद कंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा यह पांचवां रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है इसके साथ ही इस बार कैंसर जांच व नेत्र जांच का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर का लाभ उठाएं।