चारधाम यात्रा के लिए घोड़े खच्चरों के संचालन के लिए एसओपी जारी
देहरादून
22 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी से ही बीते साल के रिकॉर्ड टूटना शुरू हो चुके हैं। मौसम के बिगड़े मिजाज के बाद भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हो रहा है। हर दिन यहां भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने आ रहे हैं। यह देखकर सरकार ने घोड़े खच्चरों के संचालन के लिए एसओपी जारी की है। साथ ही यात्रा मार्गों पर अधिकतम संख्या तय कर दी है। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड से केदारनाथ तक 19 किमी तक पांच हजार घोड़े खच्चरों का संचालन होगा। जबकि हेमकुंड साहिब के लिए 15 किमी की दूरी के लिए अधिकतम 1050 घोड़े-खच्चरों की संख्या तय की गई है। यात्रा मार्ग पर एक पशु मालिक को अधिकतम दो घोड़े खच्चर संचालन की अनुमति होगी।
चारधाम यात्रा मार्गों पर पशु क्रूरता रोकने के लिए धामी सरकार ने घोड़े खच्चरों के संचालन की मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) तय की है। यात्रा मार्गों पर प्रति किलोमीटर के आधार पर घोड़े खच्चरों की अधिकतम संख्या तय कर दी गई है। रास्ते में गर्म पानी और अस्थायी शेड की व्यवस्था की जाएगी। घोड़े खच्चरों की ग्लैंडर परीक्षण रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही यात्रा मार्ग पर संचालन की अनुमति होगी।