दिल्ली-एनसीआर में मई में बरसाती मौसम, तापमान में गिरावट से ठंड का एहसास
नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में मई की शुरुआत जोरदार बारिश से हुई और तपती गर्मी के मौसम में ठंड का एहसास होने लगा। भारी बारिश ने तापमान को 26.1 डिग्री सेल्सियस पहुंचा दिया, जो इस समय के औसत तापमान से 13 डिग्री कम है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी मौसम सुहाना बना रहेगा। दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से चिलचिलाती गर्मी के मौसम में बारिश हो रही है और अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है। आज यानी मंगलवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है।
वहीं, 3 मई को दिल्ली में आंधी के साथ बारिश की संभावना है और 4 मई को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक पहुंच सकता है और अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक दर्ज हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में दिल्ली और इसके पड़ोसी राज्यों में ओलावृष्टि की गतिविधि की भी संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में इस साल अब तक हुई बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 13 साल में मई का दूसरा सबसे ठंडा दिन सोमवार यानी 1 मई को दर्ज किया गया है। इसके साथ ही ये लगातार दूसरा दिन है, जब गर्मी के मौसम में अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। आमतौर पर इन दिनों तापमान में बढ़त देखी जाती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मीडिया को बताया कि दिल्ली में सोमवार को 14.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को हुई हल्की बारिश ने भी अधिकतम तापमान को 28.7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे ला दिया था, जो औसत तापमान से 10 डिग्री कम था और 4 अप्रैल 2015 के बाद से महीने में सबसे कम तापमान रहा।
उल्लेखनीय है कि बेमौसम बरसात ने वायु की गुणवत्ता को संतोषजनक श्रेणी में ला दिया। सोमवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 86 दर्ज किया गया। मंगलवार को हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में रहने की उम्मीद है, जबकि बुधवार और गुरुवार को यह मध्यम श्रेणी में आ सकती है। वहीं, फरीदाबाद (130) और गुरुग्राम (112) के पड़ोसी क्षेत्रों का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि नोएडा (100), ग्रेटर नोएडा (96) और गाजियाबाद (74) का एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में रहा। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है.