डोबरा बाजार को किया जायेगा विकसित-विधायक नेगी

नई नई टिहरी। प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी 91.37 लाख की लागत से बनने वाली पलास-डोबरा पेयजल योजना का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि इस योजना का लाभ आने वाले समय में डोबरा बाजार को मिलेगा। डोबरा बाजार के पर्यटकों के लिए बढ़ते महत्व को देखते हुए इसे विकसित किया जाना चाहिए। जिसे लिए प्रयास तेज किए जायेंगे। 91.37 लाख की लागत से डोबरा बाजार के लिए बनने वाली पेयजल योजना के भूमि पूजन पर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की। उत्तराखंड पेयजल निगम ने जल जीवन मिशन के तहत इस योजना को बनाने का काम किया है। विधायक नेगी ने डोबरा बाजार को सुनियोजित ढंग से विस्तारित करने की बात कहते हुए कहा कि यहां पर पेट्रोल पंप, बैंक डाकघर, अस्पताल, एटीएम सहित होटलों व रेस्टारेंट जैसी व्यवस्थाओं की जरूरत है। बस स्टैंड के यहां पर निर्माण के लिए भी कार्यवाही की जायेगी। कहा कि पर्यटन की नजरिये से डोबरा के विकास की अपार संभावनायें हैं। आने वाले समय में यह पर्यटक डेस्टिनेशन होगा। यहां पर युवाओं के रोजगार के साधन भी विकसित होंगे। इस अवसर पर एई राजवीर सिंह राणा पेयजल निगम, नरेंद्र राणा, प्रधान सुमेर सिंह राणा, दीपक दास, हरिओम भट्ट, सुंदर लाल थपलियाल, कृपाल सिंह तड़ियाल, सत्ते सिंह राणा, वीरेंद्र भट्ट, सुनील भट्ट, शैलेंद्र, सोबन, विनोद राणा, खुशी राम थपलियाल, शिव प्रसाद रतूड़ी, चत्तर सिंह चौहान, प्रताप सिंह, सौरभ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *