पुलिया का निर्माण बीच में छोड़ने पर नारेबाजी
हरिद्वार। दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित खेड़ली गांव में ब्लॉक बहादराबाद से बन रही पुलिया का निर्माण विभाग ने बीच में छोड़ दिया। गुरुवार को स्थानीय लोगों ने एक ब्लॉक अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया है। लोगों का कहना है कि पिछले एक माह से गांव की मुख्य सड़क को तोड़कर गंदे पानी की निकासी को नाली निर्माण की गई है। ग्रामवासी संजय भारती, ओमी छोटेलाल, लोकेश कुमार, राजेंद्र कुमार, अरुण कुमार, सोनू, अभिषेक, मोहर सिंह, कार्तिक, संदीप कुमार, ने कहा कि पिछले एक माह से स्थानीय लोग अपने घर में आने जाने को परेशान है। गांव के मुख्य रास्ता पर बनी नाली को खंड विकास अधिकारी कार्यालय से बीच में ही रोक दिया गया है। इस कार्य में राजनीतिक हस्तक्षेप होने के कारण नाली नहीं बन पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि एक सप्ताह में इस पुलिया पर स्लैप नहीं डाले गए तो स्थानीय लोग जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
वहीं, खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल का कहना है कि लोगों के बीच सहमति न होने से कार्य नहीं हो पा रहा है। ग्राम प्रधान को लोगों में सहमति बनानी चाहिए।