नशे के खिलाफ किया म्यूजिक कंसर्ट का आयोजन
श्रीनगर गढ़वाल। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे की पहल पर जनपद भर में चल रहे नशा मुक्त अभियान में अब श्रीनगर के युवा भी जुट गये हैं। यहां पुलिस के सहयोग से युवाओं ने म्यूजिक कंसर्ट का आयोजन किया। जिसमें नगर के अभरते हुए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर युवाओं ने नशे के खिलाफ गीत भी गाये। नगर के अल्केश्वर घाट पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ एसएचओ रवि सैनी ने किया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की साथ ही नशे से बचने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान चला रही है। जिसके तहत पौड़ी पुलिस जनपद भर में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जिसके तहत यह कार्यक्रम यहां आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मियों ने नशे से दूर रहने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। युवा गायक दीपक नैथानी के नेतृत्व में म्यूजिक कंसर्ट शुरू हुआ है। जिसमें श्रीनगर के सितारे रहे अनिरुद्ध चंदोला, युवा गायिका शालनी बहुगुणा, प्रांजल काला, सचिन, पारितोष ने लोक गीतों व फिल्मी गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। युवाओं ने गीतों के माध्यम से नशे से होने वाली गंभीर बीमारियों व इसके भविष्य के खतरे को बताया। इस अवसर पर महिला थाने की एसओ प्रमीला बिष्ट, एसआई नीरज, एसआई अजय कुमार, प्रवीना सिदोला, पिकी, संजय, दीपक मेवाड, आदि मौजूद रहे।