लकड़ी व्यापार मंडल ने की दो माह का शून्यकाल घोषित करने की मांग
काशीपुर। लकड़ी व्यापार मंडल अध्यक्ष ने एमडी वन निगम से दो माह का शून्यकाल घोषित करने की मांग की है। अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने भेजे पत्र में कहा कि कावड़ मेला एवं अत्यधिक वर्षा के कारण विभिन्न निगमों के डिपो में लकड़ी की निकासी बंद है। इसके चलते लकड़ी व्यापारी नीलाम की अपनी लकड़ी उठाने में असमर्थ है। शासन ने कांवड़ मेले चलते सात जुलाई से 17 जुलाई तक भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर रखी है। अधिक वर्षा के कारण व्यापारी नीलाम की लकड़ी नहीं उठा पा रहे है। इसको देखते हुए दो महीने के लिए भुगतान राशि एवं लकड़ी की निकासी पर शुन्यकाल घोषित करने की मांग की है।